अस्पताल में होने वाली 56 मुफ्त जांचों का अब ओपीडी के मरीजों को देना होगा शुल्क

नैनीताल। बीडी पांडे अस्पताल में सोमवार से आयुष्मान योजना, अटल आयुष्मान योजना व गोल्डन कार्ड धारक वाह्य रोगियों को अस्पताल में 56 निःशुल्क जांचो का शुल्क देना होगा। जबकि आयुष्मान कार्ड व गोल्डन कार्ड धारक भर्ती मरीजों पर यह शुल्क लागू नहीं होगा।

बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. टीके टम्टा ने पत्र जारी करते हुए बताया कि अब तक बीडी पांडे अस्पताल की ओपीडी में पहुंचने वाले आयुष्मान व गोल्डन कार्ड धारक मरीजों की अस्पताल में होने वाली समस्त जांचे मुफ्त की जाती थी। लेकिन चन्दन डाइग्नोस्टिक सेंटर के साथ 15 जून 2021 को एमओयू होने के बाद ओपीडी में निशुल्क जांच संभव नहीं है। वर्तमान में अस्पताल की ओपीडी में निशुल्क जांच किये जाने पर किसी भी स्तर से प्रतिपूर्ती नहीं हो रही है। ओपीडी के मरीजों की जांच पर दी जाने वाली निःशुल्क सुविधा चिकित्सा प्रबन्धन समिति की अध्यक्ष डीएम के अनुमोदन के बाद स्थगित कर दी गई है। डॉ. टम्टा ने बताया कि अग्रिम आदेश तक अस्पताल की ओपीडी में होने वाली 56 जांच के लिए मरीज को शुल्क देना होगा। जबकि आयुष्मान व गोल्डन कार्ड धारक भर्ती मरीजों के लिए यह जांच मुफ्त रहेंगी।

Advertisement