550 संविदा कर्मचारियों का मानदेय बढ़ेगा, कुमाऊँ मंडल विकास निगम बोर्ड बैठक में लिया गया फैसला, अन्य कई महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए

नैनीताल l कुमाऊं मंडल विकास निगम की चार साल बाद हुई बोर्ड बैठक में संविदा कर्मचारियों के मानदेय में अप्रैल से बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया। मानदेय कितना बढ़ेगा इसके लिए प्रबंध निदेशक को अधिकृत किया गया है। बोर्ड ने कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के एरियर सहित कर्मचारियों के अवकाश व मेडिकल प्रस्तावों पर भी मुहर लगा दी है। नैनीताल के एरीज बैंड में हाईवे के समीप एमिनिटी प्लाजा को भी मंजूरी प्रदान कर दी। इसमें पेट्रोल पंप के साथ ही फूड कोर्ट, इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग प्वाइंट सहित अन्य पर्यटन सुविधाएं पर्यटकों को मिलेंगी। प्लाजा के लिए भूमि का चयन हो चुका है। अल्मोड़ा के ताड़ीखेत, गरमपानी के कदा में पेटोल पंप खोलने के छड़ा में पेट्रोल पंप खोलने के प्रस्ताव का भी अनुमोदन किया गया। बुधवार को केएमवीएन के निदेशक विनीत तोमर की अध्यक्षता में 2019 के बाद आयोजित वर्चुअल बोर्ड बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में पर्यटक आवास गृहों को फिलहाल लीज पर नहीं देने का -निर्णय लिया गया। साथ ही तय हुआ कि नई दिल्ली कोलकाता मुंबई लखनऊ अहमदाबाद व पुणे में संचालित पीआरओ . कार्यालय को नफा नुकसान के आकलन के बाद घाटा होने पर बंद किया जाएगा। 550 संविदा कर्मियों को मिलेगा मानदेय में वृद्धि का लाभ में हाईवे के जीएम एपी बाजपेयी के अनुसार, केएमवीएन-जीएमवीएन के एकीकरण के प्रस्ताव को भी मंजूरी को 2019 में हुई बोर्ड बैठक में ही मुहर लग चुकी है। कंपनी सचिव नवीन कुमार पेट्रोल पंप के के अनुसार, निगम में कार्यरत करीब साढ़े पांच सौ संविदा कर्मचारियों को मानदेय लोक्ट्रक कार बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा। बैठक में सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे, अपर सचिव वित्त एन अन्य पर्यटन रविशंकर, अपर सचिव कार्मिक ललित मोहन रयाल, जीएम प्रशासन एपी बाजपेयी, मिलेंगी। प्लाजा जीएम निर्माण विजय चौहान, कंपनी सचिव नवीन कुमार आदि जुड़े रहे।

Advertisement