5 यूके नेवल यूनिट एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

Advertisement

नैनीताल::::: सिटी कॉन्वेंट स्कूल में 7 फरवरी से 11 फरवरी तक 5 यूके नेवल यूनिट एनसीसी नैनीताल के तत्वाधान में आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुक्रवार को विधिवत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। समापन के अवसर पर कमांडिंग ऑफिसर कमांडर डी के सिंह व सीबीएसई डायरेक्टर प्रीतम सिंह ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी, कैडेट्स के जीवन को सकारात्मक दिशा प्रदान करने में अत्यधिक मदद करती है और अनुशासन जीवन में सफलता का मूल आधार है। विद्यालय प्रबंधक व खटीमा के इतिहास में प्रथम बार इस वार्षिक शिविर के आयोजक प्रवीण उपाध्याय ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स एनसीसी के आदर्श वाक्य एकता और अनुशासन का जीवन पर्यंत पालन करेंगे। एकता और अनुशासन ही सफलता की कुंजी है। इस 5 दिवसीय शिविर में कैडेट्स को वेपन ट्रेनिंग, ड्रिल, सीमेनशिप, नेवल ओरिएंटेशन, नेविगेशन, कम्युनिकेशन, पर्यावरण, आपदा प्रबंधन, शिप मॉडलिंग आदि विषयों की जानकारी दी गई। साथ ही साथ गेस्ट लेक्चर में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया खटीमा के मैनेजर श्री अशोक जोशी के द्वारा डिजिटल बैंकिंग, एजुकेशन लोन, साइबर क्राइम तथा स्वास्तिक हॉस्पिटल से पेडियोट्रिक डॉक्टर दीप्ति सिंह ने कैडेट्स को हेल्थ एंड हाइजीन व कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से बचाव आदि की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में कमांडर डी के सिंह द्वारा विद्यालय के प्रथम वर्ष के नेवल एनसीसी कैडेट्स को एनसीसी यूनिफॉर्म पहनाकर उनका एनसीसी में स्वागत किया गया तथा द्वितीय वर्ष के कैडेट्स को वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। 5 दिवसीय इस शिविर में कैडेट्स के बीच आयोजित हुए बास्केट बाल मैच व टग ऑफ़ वार के विजेता विंग को बेस्ट विंग की ट्रॉफी भी प्रदान की गई। इस शिविर के आयोजन ने सभी कैडेट्स में जोश और देशप्रेम की भावना को दोगुना कर दिया। इस कार्यक्रम में नेवल एनसीसी नैनीताल से शिप मॉडलिंग इंस्ट्रक्टर कमलेश जोशी, पैटी ऑफिसर सथीश व राजीव, विद्यालय के एजुकेशन डायरेक्टर तिलक उपाध्याय, उप प्रधानाचार्य कैलाश पांडेय, कोषाध्यक्ष शांति पांडेय, को फाउंडर जगदीश पांडेय, लेफ्टिनेंट प्रकाश सिंह बिष्ट, विद्यालय की नेवल एनसीसी सीटीओ वंदना जोशी, लक्ष्मी मेहता, नरेश जोशी, प्रकाश, कमलेश सिंह बोरा, गोपाल चंद्र तथा जगदेव सिंह मौजूद रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement