पद यात्रा कर रहे स्वामी सच्चिदानंद चित्रगुप्त को पुलिस ने बाजार जाने से रोका, नहीं गए मंदिर

नैनीताल में डॉक्टर स्वामी सच्चिदानंद चित्रगुप्त महाराज को पुलिस ने बाजार जाने से रोक दिया इसके बाद सच्चिदानंद महाराज अपने साथियों के साथ सड़क में बैठे स्वामी सच्चिदानंद पिछले 9 दिनों से पदयात्रा कर रहे हैं गुरुवार को उन्होंने नगर के नैना देवी मंदिर जाना था लेकिन जैसे ही वह यहां पहुंचे पुलिस ने उन्हें बाजार जाने से रोक दिया इसके बाद वह सड़क पर ही बैठ गए सड़क पर बैठकर वह लोगों को प्रवचन दे रहे हैं l नैनीताल l जागेश्वर से नैनीताल पहुँची भारत शुद्धिकरण यात्रा को पुलिस प्रशासन द्वारा नैनीताल की बाजार में प्रवेश न करने देने से नाराज डॉ० स्वामी सच्चिदानंद चित्रगुप्त सहित उनके साथ आए समर्थक नैनीताल के पंत पार्क में धरने पर बैठ गए।
उन्होंने कहा सनातनियों ने भारत को जिहाद मुक्त बनाने के साथ ही भारत के शुद्धिकरण संकल्प लिया है। पहले चरण की यात्रा जागेश्वर धाम से नैनीताल पहुँची है। जबकि दूसरे चरण की यात्रा दिल्ली को शुद्ध करना है। स्वामी सच्चिदानंद चित्रगुप्त ने कहा दिल्ली में जिन्होंने हमारी धरोहरों को खंडित कर उनका नाम बदला है उन्हें पौराणिक नाम दिए जाए। उन्होंने कहा राजधानी की सडकों के नाम महाभारत के पात्रों और महापुरुषों के नाम रखे जाने चाहिए।






