जयपुर के जय बाग पैलेस मैं 18 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चली Mrs. India Pageant प्रतियोगिता में हल्द्वानी की Mrs. Sonia Arora ने Mrs. India Vivacious का खिताब अपने नाम किया

हल्द्वानी l जयपुर के जय बाग पैलेस मैं 18 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चली Mrs. India Pageant प्रतियोगिता में हल्द्वानी की Mrs. Sonia Arora ने Mrs. India Vivacious का खिताब अपने नाम किया । सोनिया बताती है कि Mrs. India की मेरी Journey में बहुत कुछ सपने जैसा है ,और बहुत कुछ सच्चाई है । इसकी शुरुआत हुई थी 7 महीने पहले अप्रैल में , जब मैनें फेसबुक पर Mrs. India का ऐड देखा और रजिस्ट्रेशन कर दिया । तब मुझे पता नहीं था की मेरी यह journey मुझे कहां तक ले जाएगी । जब मुझे Mrs. India की टीम ने ऑनलाइन ऑडिशन के लिए कांटेक्ट किया। उसके बाद मुझे कॉल आया की आपका सिलेक्शन Mrs. India Finalist में हो गया है। तब मुझे विश्वास नहीं हुआ कि मैं यहां तक पहुंच चुकी हूं। जयपुर में जय बाग पैलेस में लगभग 14 राउंड हुए । जिसमें नेशनल राउंड में मैंने उत्तराखंड की कुमाऊनी वेशभूषा में अपना परिचय दिया । और मुझे Mrs. India Vivacious का ख़िताब दिया गया तथा आयोजकों द्वारा मुझे crown पहनाकर तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया । मेरी इस उपलब्धि का श्रेय मैं अपने परिवार को देना चाहती हूं और यह कहना चाहती हूं कि अगर हम चाहे तो कुछ भी हासिल कर सकते हैं , कोशिश करें तो कामयाबी अवश्य मिलती है ।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस व अधिकारियों की अभद्रता पर पत्रकारों का गुस्सा फूटा

Advertisement
Ad Ad