राष्ट्रीय अभिवावक बैठक ( National Parents Meet ) जिसमें में 25 राज्यों से आये 350 अभिभावकों एवं उनके संगठनों ने भाग लिया

नैनीताल l राष्ट्रीय न्यास में पंजीकृत मानसिक दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की उत्तराखंड की एकमात्र संस्था रोशनी सोसाइटी को NIEPID (राष्ट्रीय बौद्धिक दिव्यांग जन शसक्तीकरण संस्थान) और परिवार ( देश भर के अभिभावक समूह का महासंघ ) के संयुक्त रुप से डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ में 28 नवंबर से 30 नवंबर तक चले राष्ट्रीय अभिवावक बैठक ( National Parents Meet ) जिसमें में 25 राज्यों से आये 350 अभिभावकों एवं उनके संगठनों ने भाग लिया इस कार्यक्रम में रोशनी सोसाइटी को उनके मानसिक दिव्यांग बच्चों के अधिकारों और पुनर्वास एवं मानसिक दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए वर्ष 2025 का डा. रीता पेशावरिया मेनन एवं श्रीमती प्रेमलता पेशावरिया राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया । पुरस्कार महामहिम राज्यपाल कर्नाटक एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत एवं उत्तर प्रदेश सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग विभाग के मंत्री नरेन्द्र कश्यप परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा पंकज मारु, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी राष्ट्रीय बौद्धिक दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के डायरेक्टर डॉक्टर मेजर रामकुमार एवं उत्तर प्रदेश के दिव्यांग आयुक्त डॉ हिमांशु शेखर झा की गरिमा व में
उपस्थिति में सम्मानित किया गया । रोशनी सोसाइटी उत्तराखंड की पहली संस्था है जिसको ये पुरस्कार प्राप्त हुआ है पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति-पत्र के साथ 21000/- रूपये की सम्मान राशि भी दी गई। पुरस्कार समारोह में रोशनी सोसाइटी की अध्यक्ष श्रीमती शिवानी पाल उपाध्यक्ष श्रीमती हेमा परगांई संस्था के सचिव गोविंद मेहरा और सदस्य श्रीमती ममता धामी और बौद्धिक दिव्यांग ओजस्विन उपस्थिति रहे । रोशनी सोसाइटी के उत्साहित विशेष बच्चों के अभिभावकों ने इस सम्मान को पाने पर खुशी जताई है अध्यक्ष श्रीमती शिवानी पाल ने इस पुरस्कार के बाद रोशनी सोसाइटी पर ज्यादा जिम्मेदारी आने की बात कही रोशनी के सचिव गोविंद मेहरा ने इस सम्मान को उन मानसिक दिव्यांग बच्चों को समर्पित किया जो अपने घरों से लेकर समाज में अभी भी मानसिक दिव्यांगता का दंश झेल रहे हैं और कहा भविष्य में उनके अधिकारों और पुनर्वास के लिए रोशनी और तेजी से कदम बढ़ायेगी इस नेशनल पेरेंट्स मीट में गोविंद मेहरा को परिवार संस्था के राष्ट्रीय एक्जीक्यूटिव काउन्सिल का सदस्य भी इलैक्ट किया गया है जल्द ही परिवार महासंघ की तरफ से उनको राष्ट्रीय स्तर पर नयी जिम्मेदारी भी दी जानी है

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad