41 मजदूरों के सुरंग से बाहर आने पर कूटा ने खुशी व्यक्त की
नैनीताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा ने सिलकियारा में 41लोगो के सकुशल सुरंग से बाहर आने पर राहत की सास ली है तथा सरकार के साथ एक्सपर्ट्स का धन्यवाद किया है ।कूटा ने इस बड़े ऑपरेशन में एसडीआरएफ तथा एन डी आर एफ एवं सेना का धन्यवाद किया है ।।कूटा ने जिंदगी के जीतने पर खुशी भी व्यक्त की है । कूटा की तरफ से प्रो ललित तिवारी ,डॉक्टर विजय कुमार , डॉ० नीलू लोधियाल ,डॉक्टर संतोष कुमार ,, डॉक्टर दीपक कुमार ,डॉक्टर दीपिका गोस्वामी ,डॉक्टर दीपाक्षि जोशी ,डॉक्टर पैनी जोशी , प्रो अनिल बिष्ट , डॉक्टर उमंग सैनी डॉक्टर सीमा चौहान ,डॉक्टर दीपिका पंत , डॉक्टर युगल जोशी ,डॉक्टर नागेंद्र शर्मा ,डॉक्टर रितेश साह नए ऑपरेशन जिंदगी के सफल होने पर खुशी व्यक्त किया है ।
Advertisement