चौरसा गांव में 400 पेड़ लगाए गए

नैनीताल l चौरसा गांव में 400 पेड़ लगाए गए जिसमें पूर्ण रूप से समर्थन पान सिंह ढेला ने दिया जिसमें उनके निवास स्थान पर चोरस आस पास के जंगल में वृक्षारोपण किया गया। जिसमें यशपाल रावत ने पेड़ो की जानकारी दी और कहानी के माध्यम से युवाओं को पेड़ो के बारे में बताया जिसमें बजरंग दल के पद अधिकारीयो ओर कार्यकर्ताओं के द्वारा 400 पेड़ लगाए गए चीड़ , गरुड़, जामुन,दुधला और उनके प्रकार के पेड़ लगाए गए। जिसमें बजरंग दल के उपस्थित पद अधिकारी संयोजक मनोज, विद्यार्थी प्रमुख कुनाल , बल उपासना प्रमुख अनुज , गौ रक्षा प्रमुख कृष्ण ,उपाध्यक्ष हीरा सतसंग प्रमुख अमन सह बल उपासना प्रमुख हरेंद्र , अनमोल,ऋषभ, हर्षित,मयंक, जय, श्रेयश ओर अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड में विद्यालयों को मर्ज अथवा बंद करने का निर्णय न सिर्फ शिक्षा विरोधी है, बल्कि यह भारत के संविधान के अनुच्छेद 21 A, शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE ACT 2009) और नीति-निर्देशक तत्वों के अनुच्छेद 46, सामाजिक न्याय की मूल भावना का स्पष्ट अवहेलना है।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement