यातायात नियमों का उलंघन करने वालों पर 40 के खिलाफ की कारवाई, दो वाहन सीज
नैनीताल। नैनीताल में पर्यटन सीजन शुरू होते ही यातायात सुचारू करने के लिए यातायात पुलिस ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। जिसके चलते शनिवार को यातायात पुलिस ने नियमों का उलंघन करने वाले 40 लोगों के खिलाफ कारवाई की है।
बता दें कि नैनीताल में पर्यटन सीजन के समय ट्रैफिक समस्या उत्पन्न हो जाती है। जिसके चलते हर तरफ जाम की स्थिति बन जाती है। इधर पर्यटक सीजन शुरू होते ही यातायात पुलिस सक्रीय हो चुकी है। शनिवार को वीकेंड के चलते यातायात पुलिस ने अभियान चलाकर यातायात नियमों का उलंघन करने वाले 40 लोगों के खिलाफ कारवाई की। यातायात निरीक्षक आदेश कुमार ने बताया कि वन वे में गलत दिशा में वाहन चलाने, नो पार्किंग जोन में वाहन पार्क करने, बिना हैलमेट बाईक चलाने व तीन सवारी बैठाने साथ ही नाबालिकों के द्वारा वाहन चलाने पर एमवी एक्ट के तहत 40 लोगों के खिलाफ कारवाई की गई है। बताया कि बिना हैलमेट व नाबालिक द्वारा बाइक चलाने पर दो वाहन सीज कर दी गई हैं। कहा कि लगातार अभियान चलाकर यातायात नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ कारवाई की जाएगी।