ऑल इंडिया विमेन्स कॉन्फ्रेंस नैनीताल द्वारा साइबर क्राइम एवं साइबर सिक्योरिटी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

नैनीताल l ऑल इंडिया विमेन्स कॉन्फ्रेंस नैनीताल द्वारा साइबर क्राइम एवं साइबर सिक्योरिटी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 27 सितंबर को शहीद हीरा वल्लभ भट राजकीय इण्टर कॉलेज ज्योलिकोट में सम्पन्न हुआ ।
इस अवसर पर विषय विशेषज्ञ साइबर सेल।के सद्दाम प्रकाश भंडारी एवं अधिवक्ता सुश्री तनु प्रिय जोशी ने प्रतिभागियों को समाज में हो रहेसाइबर क्राइम संबंधी जानकारियां दी एवं अपने परिवार और मित्रो को सावधान करे तथा कोई भी समस्या आने पर साइबर सेल से संपर्क करे ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं समस्त शिक्षकों सहित छात्रों छात्राओं ने साइबर क्राइम एवं निवारण संबंधित जानकारी प्राप्त की । ऑल इंडिया विमेन्स कॉन्फ्रेंस नैनीताल से श्रीमती मुन्नी तिवारी अध्यक्ष के द्वारा धन्यवाद दिया गया । श्रीमती मंजू कोटीलिया ने इस कार्यक्रम का सफल संचालन किया। श्रीमती प्रीति शर्मा सचिव श्रीमती गीता पांडे उपसचिव श्रीमती लीला बोरा श्रीमती पार्वती मेहरा उपस्थित रहे।

Advertisement