तैराकी एवं कयाकिंग प्रतियोगिता 7 सितंबर को होगी
नैनीताल l 7 सितंबर रविवार को प्रातः 8:00 बजे से नासा (नैनीताल एक्वेटिक एंड एडवेंचर स्पोर्ट्स एसोसिएशन ) फांसी गधेरा तल्लीताल में तैराकी एवं कयाकिंग की प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है जिसमें सभी आयु वर्ग के बच्चों , युवा एवं वरिष्ठ जनों के लिए तैराकी के चारों स्ट्रोक एवं कयाकिंग की प्रतिस्पर्धाएं होंगी, इसमें भाग लेने के इच्छुक लोग नासा द्वारा जारी रजिस्ट्रेशन लिंक द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
Advertisement
















Advertisement