भारत की संस्कृति और सभ्यता में देवभूमि उत्तराखंड का महत्वपूर्ण योगदान न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित

नैनीताल l लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा आयोजित प्रसिद्ध हरेला मेले का समापन न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया इस विशेष मौके पर न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित ने कहा हरेला हरियाली का प्रतीक है भारत की सभ्यता और संस्कृति में देवी भूमि उत्तराखंड का महत्वपूर्ण योगदान है उन्होंने कहा लेक सिटी वेलफेयर क्लब ने संस्कृति और संरक्षण का जो बीड़ा उठाया है उसे हरेला महोत्सव पूरा करेगा तथा अपनी संस्कृति और विरासत को आगे बढ़ाने में आगे वाली पीढ़ी को तैयार करेगा इससे पूर्व न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित जी द्वारा चंदोला होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर द्वारा आयोजित प्रतिभा ज्योति सम्मान समारोह में शहर के 25 विद्यालयों के 50 छात्र छात्रों के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा की छात्र भारत का भविष्य है उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा की छात्र राष्ट्र निर्माण में सहयोग प्रदान करें कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक सरिता आर्या ने लेक सिटी वेलफेयर क्लब के कार्यों की प्रशंसा की और कहां क्लब साल भर सामाजिक रचनात्मक धार्मिक और संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम करते आ रहा है उन्होंने क्लब को अपनी तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया कार्यक्रम के प्रायोजक किशोर चंदोला ने कहा अगले बार से चंदोला होम्योपैथिक इस कार्यक्रम का दिव्य और भव य आयोजन करेगा कार्यक्रम में पार्वती प्रेमा जगती सरस्वती विहार के प्राचार्य सूर्य प्रकाश सैनिक स्कूल विद्यालय के प्रधानाचार्य बी एस मेहता अध्यक्ष आभा शाह हेमा भट्ट रानी शाह गीता शाह मीनू बुधुला कोठी विनी ता पांडे कविता त्रिपाठी ज्योति दोदियाल रमा भट्ट रमा तिवारी पल्लवी अमिता शाह तारा चौधरी प्रगति जैन कंचन जोशी सविता फुलेरा दया कुंवर तनु सिंह सीमा सेठ सरस्वती चिराला ज या वर्मा भावना शाह वंदना जोशी जोशी मानसी गर्ग क खश्ती बिष्ट आदि सदस्य उपस्थित थी कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक मीनाक्षी कीर्ति ने किया







