नाबालिग के स्कूटी चलाने पर 33 हजार की कार्रवाई
नैनीताल। नैनीताल में नाबालिगों की ओर से वाहन चलाए जाने पर पुलिस सख्त हो गई है। तल्लीताल क्षेत्र में एक नाबालिग बच्चे के स्कूटी दौड़ाने पर पुलिस ने स्कूटी सीज करते हुए 33 हजार की चालानी कार्रवाई की है। बता दें कि नैनीताल में लगातार नाबालिगों की ओर से स्कूटी बाइकें दौड़ाई जा रही हैं। बाइक व स्कूटी में बिना हेलमेट नाबालिग तीन तीन सवारियां बैठाकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो जा रहे हैं। लेकिन अब पुलिस सख्त हो चुकी है। अब पुलिस की ओर से नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चला दिया है। रविवार देर शाम तल्लीताल क्षेत्र में एक नाबालिग टैक्सी स्कूटी दौड़ाता मिला। पुलिस ने सामने से नाबालिग को स्कूटी समेत रोक लिया। नाबालिग की ओर से कई लोगों से फोन कराए और पहचान भी बताई गई लेकिन पुलिस नहीं मानी और स्कूटी सीज कर दी। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि नाबालिग की ओर से स्कूटी चलाने पर वाहन संख्या यूके04-टीबी-6282 को सीज करते हुए 33 हजार की चालानी कार्रवाई की गई है।