भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट ने अपने समर्थकों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क किया

नैनीताल l विधायक श्रीमती सरिता आर्या जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की नगर पालिका अध्यक्ष कि प्रत्याशी के लिए अरविंद आश्रम, अयार जंगल कैम्प,देवी कॉटेज, डी.आई.जी. कोठी, ड्रम हाउस, शेरवुड कॉलेज क्षेत्र, ऑल सेंट्स, सैंट मैरिज, सैंट जोसेफ,राजभवन, कैलाश व्यू, क्रैक लैंड आदि क्षेत्र में सैकड़ों समर्थकों के साथ क्षेत्र की जनता से इस नगर पालिका चुनाव में भाजपा की प्रत्याशी श्रीमती जीवंती भट्ट जी को विजय बनाने की अपील की जिसके चलते भाजपा प्रत्याशी को क्षेत्रीय जनता का भरपूर समर्थन और प्यार प्राप्त हुआ।।जिसमे पार्टी प्रत्याशी श्रीमती जीवंती भट्ट जी के साथ मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, अरविन्द सिंह पडियार,विक्रम सिंह रावत, मोहित आर्या,सोनू साह, सुनीता रावत,ममता बधानी, दिनेश भट्ट, बच्ची चंद्रा,गौतम पांडे,दलीप कुमार,दया कुंवर,गणेश जोशी,अमिताभ साह,पंकज भट्ट,नीरज साह,दया किशन पोखरिया,मनोज कुमार,अरुण कुमार,हेमा भट्ट,संतोष कुमार, मंजू रौतेला,तेज सिंह नेगी, ऊषा भट्ट,विवेक साह,खजान सिंह डंगवाल,भारती साह, शैलेंद्र सिंह बरगली,आशीष बजाज,सोनू साह,राधा पांडे खोलिया,सरोज आर्या,अर्चना साह,भुपेंद्र बिष्ट,मंजू रौतेला,रीना मेहरा,कलावती असवाल, प्रेमा अधिकारी,तारा बोरा,दीपिका बिनवाल,लाल सिंह बिष्ट,हेम लता पांडे,अमिता साह,नीमा,विनिता पांडे,मनोज कुमार,विक्रम राठौर,ललित ढैला,संतोष साह,भारती साह,मनोज जगाती,विकाश जोशी, कमर खान,पवन बिष्टआदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर नैनीताल पुलिस का अवैध गतिविधियों पर वार, अवैध लीसे की तस्करी कर रहे एक तस्कर को भीमताल पुलिस ने किया गिरफ्तार, ट्रक से 414 टिन लीसा बरामद
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement