संकल्प यात्रा का स्वागत किया गया
नैनीताल l राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां जोरों पर हैं। शुक्रवार को राष्ट्रीय खेलों को लेकर वॉलंटियर्स की संकल्प यात्रा नैनीताल पहुंची l खेलप्रेमियों ने संकल्प यात्रा का स्वागत किया। इस मौके पर भारतीय शहीद सैनिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भी यात्रा का स्वागत किया l यात्रा में फुटबाल कोच भगवत मेर, हॉकी कोच सुनील कुमार, प्रमोटर कुंदन सिंह डी एस ए महासचिव अनिल गढ़िया नरेंद बिष्ट सुनील कुमार विनोद भुवन बिष्ट प्रमोटर कुंदन सिंह अभिजीत भट्ट बॉबी आदि मौजूद थे l संकल्प यात्रा यहां से रामनगर को रवाना हो गई थी l
Advertisement