बीडी पांडे अस्पताल में 32 लोगों ने किया रक्तदान

नैनीताल। नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में आर्ट ऑफ लिविंग के हैप्पीनेस वूमेंस कलेक्टिव नैनीताल द्वारा रविशंकर के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर में 32 लोगों ने रक्तदान किया।

बीडी पांडे अस्पताल में आर्ट ऑफ लिविंग के हैप्पीनेस वूमेंस कलेक्टिव ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें ग्रेफीक एरा के 14 छात्रों समेत 32 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में ग्राफिक एरा के प्रतीक पंत, आशुतोष शर्मा, चिन्मय वर्मा, अमन सिंह, लक्ष्य मेलकानी, सचिन बोरा, निशांत सिंह, भानु प्रताप, यश जोशी, नीरज शर्मा, रितेश कुमार, संचित पांडे, सचिन बोरा, आर्यन यादव समेत महेश, भानु साह, कविता गंगोला, मंजू नेगी, अलका नागपाल, निम्मिकीर, कविता जोशी, भरत, चंदन बिष्ट, प्रेमलता गोसाई, बीना शर्मा, सुनीता वर्मा, शिवानी वैध, योगश कुमार, अलका अग्रवाल, पवन पांडे ,पवन गंगोला ने रक्त दान किया। इस दौरान ग्राफिक एरा से अमित मित्तल, आर्ट ऑफ लिविंग की रेशमा टंडन रक्तकोष प्रभारी डॉ. प्रियांशु श्रीवास्तव, लैब टेक्नीशियन रजनीश मिश्रा, कमल बिष्ट व सामाजिक कार्यकर्ता कुंदन सिंह नेगी व सरस्वती खेतवाल मौजूद थे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  श्री राम सेवक सभा नैनीताल तथा सी आर एस टी ओल्ड बॉयज एसोसिएशन ने मंजू बिष्ट 63 वर्ष पत्नी प्रॉफ डी एस बिष्ट तथा मशहूर खिलाड़ी रमेश चंद्र साह 80 वर्ष के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad