हॉर्टिकल्चर की ओर से तीन राज्यों की फोरम टीम ने नैनीताल में बैठक आयोजित की
नैनीताल। नैनीताल में हॉर्टिकल्चर फोरम की ओर से एक बैठक आयोजित की गई जिसमें हिमाचल प्रदेश जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड के कन्विनरों ने तीन प्रमुख एजेंडों को लेकर अपनी बातें रखी। उनका कहना था कि भारत में 40 देशों से सेब का आयात किया जाता है। जिस कारण भारत के किसानों को नुकसान होता है। इसीलिए विदेश से सेब का कम आयात किया जाए और भारत में किसानों को सहयोग दिया जाए। साथ ही सरकार की ओर से अच्छे देशों से अच्छी प्रजाति के सेब के पौधों को आयात किया जाए। और साथ ही उन्होंने कहा कि देश के किसानों के सामने मार्केटिंग चैलेंज है इसीलिए केंद्र व राज्य सरकार कोई मार्केटिंग पॉलिसी लाए और सभी फसलों के लिए एक निर्धारित मूल्य तय करे। हॉर्टिकल्चर फोरम ने निर्णय किया है कि राज्यों के सभी फसलों को उच्चतम मूल्य दिलाने के लिए वह केंद्र व राज्य सरकार से बात करेंगे। इस दौरान उत्तराखंड से प्रवीण शर्मा, कश्मीर से माजिद और हिमाचल से अशोक चौधरी उपस्थित रहे। साथ ही मंजूर अहमद, जावेद अहमद, मोहम्मद अशरफ, शबीर अहमद, डॉ. नारायण सिंह, गोपाल, गोधन रावत, देवेंद्र बिष्ट आदि मौजूद रहे।