श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित 29वा फागोत्सव का आगाज शुरू

नैनीताल l श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित 29वा फागोत्सव गुरुवार से हो गया है l मां वैष्णो देवी मंदिर से होली जलूस की शुरुआत हुई तथा विभिन्न टीमों ने होली के रंगों का को नैनीताल के मॉल रोड में रंग को बिखेरा गया तथा पूर्ण नैनीताल रंगों में रंग गया । उदघाटन सभा भवन में अपराह्न 2 बजे विधायक सरिता आर्य ,नगर पालिका अध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल ,जॉइंट मजिस्ट्रेट नैनीताल वरुणा अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन एवं रंग उड़ाकर किया । कार्यक्रम में रंग कर्मी डॉ संतोष आशीष तथा मीता उपाध्याय को संस्कृति में समर्पण हेतु शॉल उड़ाकर ,राधाकृष्ण की मूर्ति तथा मा नंदा सुनंदा की चुनरी उड़ाकर सम्मानित किया गया । फागोत्सव के प्रथम दिन सभी अतिथियों को होली की टोपी पहना कर तथा होली के प्रतीक राधा कृष्ण की मूर्ति भेट की गई। आज बाहर की 10 टीमों नए अपना होली प्रदर्शन कर होली की धूम मचाई । मधुवन महिला होली दल हल्द्वानी ,प्रगति महिला होली दल लाल डांट हल्द्वानी,पार्वती संस्कृति कला मैंच हल्द्वानी,जीवन वर्ष कला संगम समिति बेतालघाट ,शिव शक्ति विहार हल्द्वानी ,ऑल इंडिया विमेंस भवाली, जय इष्ट होली ग्रुप जज फार्म हल्द्वानी ,मा नंदा सुनंदा होली समिति ,मा का आशीर्वाद ज्योलिकोट नए होली प्रस्तुतीकरण किया ।होलियारों को जिसमें कला नेगी ,ऊषा शर्मा ,राधा तिवारी ,जानकी लोहिया ,नीमा भट्ट ,माया जोशी ,बीना पाठक ,सुषमा रावत ,शांति बरगली को सम्मानित किया गया। संचयन प्रॉफ ललित तिवारी ,मीनाक्षी कीर्ति ,मुकेश जोशी ने किया तथा टाइम कीपर भुवन बिष्ट रहे । इस अवसर पर गिरीश जोशी ,मनोज साह ,अशोक साह ,जगदीश बावड़ी ,राजेंद्र बिष्ट, विमल चौधरी ,विमल साह ,राजेंद्र लाल साह ,देवेंद्र लाल साह , हीरा रावत , दिनेश भट्ट ,मुन्नी तिवारी , हेमा कांडपाल , रमेश कांडपाल ,गीता साह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे l संचालन मीनाक्षी कीर्ति ने किया l

Advertisement