इग्नू का 37वाँ दीक्षांत समारोह 20 फ़रवरी 2024 को आयोजित होगा

इंदिरा गाँधी राष्‍ट्रीय मुक्‍त विश्‍वविद्यालय अपना 37वाँ दीक्षांत समारोह दिनाँक 20 फरवरी, 2024 को मनाने जा रहा है। दीक्षांत समारोह का मुख्‍य कार्यक्रम इग्‍नू मुख्‍यालय, नई दिल्‍ली परिसर में आयोजित किया जाएगा जिसके मुख्‍य अतिथि भारत के उपराष्‍ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी होंगे। मुख्‍यालय के साथ-साथ यह कार्यक्रम देशभर में इग्‍नू के विभिन्‍न क्षेत्रीय केन्‍द्रों परआयोजित किया जाएगा।

Advertisement

इग्‍नू क्षेत्रीय केन्‍द्र, देहरादून पर मुख्‍य अतिथि श्री आनन्‍द बर्धन, माननीय अपर मुख्‍य सचिव, उत्‍तराखण्‍ड शासनहोंगे एवं दीक्षांत भाषण देंगे। इस अवसर पर डॉ. देवेन्‍द्र भसीन, माननीय उपाध्‍यक्ष, उत्‍तराखण्‍ड राज्‍यउच्‍च शिक्षा उन्‍नयन समिति विशेष अतिथि के रूप में उपाधिधारकों को अपना आशीर्वाददेकर उन्‍हें मार्गदर्शित करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  पीड़ित महिला का नाम सोशियल मीडिया में उजागर करने पर भाजपा महिला मोर्चा ने कांग्रेसी नेताओं पर कार्यवाही की करी मांग। एस एस पी ने मामले को माना गंभीर सी ओ लालकुआं को दिए कार्यवाही के निर्देश।

कार्यक्रम का आयोजन नवोदय विद्यालय, ननूरखेड़ा, तपोवन, रायपुर रोड, देहरादून के एम.पी.हॉल में किया जाएगा। कार्यक्रम शुरू होने का समय प्रात: 09:30 बजे होगा। इस कार्यक्रम में लगभग 3300उपाधिधारक उपाधि प्राप्‍त करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्ति निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह बिष्ट पदोन्नति के बाद बने क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी (ए आर ओ) नैनीताल

आपसे निवेदन है कि  इस सूचना को अपने समाचार पत्र के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का कष्ट करें।

महोदय, मैं इग्नूी क्षेत्रीय केन्द्र , देहरादून की तरफ से आपको इस समारोह में सह्रदय आमंत्रित करता हूँ। कृपया आमंत्रण स्वींकार करें ।
Dr ललित तिवारी
कोऑर्डिनेटर इग्नू

Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement