श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित 28वां फागोत्सव मैं महिला दलों द्वारा होली प्रस्तुत की गई

Advertisement

नैनीताल l श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित 28वां फागोत्सव 2024 के अंतर्गत 13 महिला होली दलों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस दौरान मां जगदंबा होली ग्रुप तल्लीताल, जय मां दूनागिरी महिला होली समिति, मां हाट कालिका समूह स्टोनले, शेर का डांडा होली समिति, नैनी महिला एवं बाल विकास समिति, पाषाण देवी महिला ग्रुप, नैनी महिला जागृति संस्था, जागृति समूह नैनीताल, सास ब्वारी महिला स्वयं सहायता समूह, जय मां वैष्णो होली समिति, रिद्धि सिद्धि होली दल, जीवन वर्षा कला संगम समिति मेहरा गांव, महिला होली समिति गेठिया के महिला होली दलों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम के उपरांत श्री राम सेवक सभा के पदाधिकारीयों द्वारा सभी महिला होली दलों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया की दिनांक 23 मार्च को दोपहर 1:30 बजे से श्री राम सेवक सभा के बाल कलाकारों द्वारा राधा कृष्ण की फूलों की होली विषय आधारित कार्यक्रम किए जायेंगे।
संचालन नवीन पांडे एवं मीनाक्षी कीर्ति ने किया।
इस दौरान संस्था के अध्यक्ष मनोज साह, राष्ट्रपति पुरूस्कार प्राप्त कलाकार जहूर आलम, संरक्षक गिरीश जोशी, प्रबंधक विमल चौधरी, राजेंद्र बिष्ट, अशोक साह, राजेंद्र साह, मुकेश जोशी, घनश्याम साह, मुकुल जोशी, हरीश राणा, आशू बोरा, मिथिलेश पांडे, हिमांशु जोशी, दीपक साह, गोधन बिष्ट, संतोष पांडे, गिरीश भट्ट, हीरा रावत, दिनेश भट्ट, सुमन साह, भारती साह, जीवंती भट्ट, दीपा पांडे, अमिता साह, मीनू बुधलाकोटी, प्रगति जैन, विनीता पांडे, कविता त्रिपाठी, वर्षा आर्या, गीता साह, दीप्ति साह, दीपा तिवाड़ी, आदि महिला होली कलाकार उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  शाम भजनों की गूंज से गूंजा ताकुला, दिन में भंडारे का आयोजन
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement