शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 2891 मामलों का निस्तारण किया गया तथा 138984516/- रु० की धनराशि पर समझौता हुआ

देहरादून l राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के तत्वावधान में 09 मार्च, 2024 को प्रातः 10.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक जिला मुख्यालय देहरादून, बाह्य न्यायालय ऋषिकेश, विकासनगर एवं डोईवाला जनपद देहरादून के न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस लोक अदालत में मोटर दुर्घटना क्लेम, सिविल मामले, पारिवारिक मामलें, चैक बाउन्स से सम्बंधित मामलें व अन्य शमनीय प्रकृति के आपराधिक मामलें लगाये गये थे। लोक अदालत में संदर्भित मामलों के निस्तारण हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा कुल 12 पीठों का गठन किया गया था। इस लोक अदालत में फौजदारी के शमनीय प्रकृति के 310 मामलें, चैक सम्बंधी 358 मामलें, धन वसूली सम्बंधी 17 मामलें, मोटर- दुर्घटना क्लेम ट्राईबुनल के 38 मामलें, विद्युत विवाद सम्बंधी 46 मामलें, पारिवारिक विवाद सम्बंधी 96 मामले, मोटर वाहन द्वारा अपराधों के 1930 मामले एवं अन्य सिविल प्रकृति के 96 मामलें कुल 2891 मामलों का निस्तारण किया गया तथा 138984516/- रु० की धनराशि पर समझौता हुआ। उक्त लोक अदालत में प्रदीप पंत जिला न्यायाधीश, देहरादून की पीठ द्वारा कुल 72 मामलें, आशुतोष कुमार मिश्रा, अपर जिला जज (वाणिज्यिक न्यायालय), देहरादून की पीठ द्वारा 34 मामलें, धर्मेन्द्र सिंह अधिकारी, चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायालय, देहरादून, की पीठ द्वारा 49 मामलें, श्री प्रतीक कपिल, तृतीय अपर सिविल जज (कनिष्ठ प्रभाग), देहरादून की पीठ द्वारा 96 मामलें, श्री लक्ष्मण सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, देहरादून की पीठ द्वारा 1043 मामलें, कपिल कुमार त्यागी, तृतीय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टेट, देहरादून की पीठ द्वारा 268 मामलें, श्रीमती सुमन, अष्टम अपर सिविल जज (वरिष्ठ प्रभाग), देहरादून की पीठ द्वारा 329 मामलें, श्रीमती उर्वशी रावत, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम्, देहरादून की पीठ द्वारा 371 मामलें, आर० के० खुल्बे, प्रधान कुटुम्ब न्यायाधीश, देहरादून की पीठ द्वारा 50 मामलें निस्तारित किये गयें। साथ ही बाह्य न्यायालय, विकासनगर में श्री रवि शंकर मिश्रा, सिविल जज (वरिष्ठ प्रभाग), विकासनगर की पीठ द्वारा 296, बाह्य न्यायालय ऋषिकेश में श्री श्रेय गुप्ता, सिविल जज (कनिष्ठ प्रभाग), ऋषिकेश की पीठ द्वारा 182 मामलें, बाह्य न्यायालय डोईवाला में श्रीमती मीनाक्षी दुबे, सिविल जज (कनिष्ठ प्रभाग), डोईवाला, देहरादून की पीठ द्वारा 101 मामलें निस्तारित किये गयें।
इस लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन स्तर के मामले भी निस्तारित किये गये। उक्त लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन स्तर के 11100 मामलों का निस्तारण किया गया तथा रू० 30270661/-रु० की धनराशि के सम्बंध में समझौते किये गये।
सचिव/वरिष्ठ सिविल जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा अवगत कराया कि लोक अदालतें सरल व त्वरित न्याय प्राप्त करने का एक प्रभावी माध्यम है, लोक अदालतों में पक्षकार आपसी समझौते के आधार पर मामले का निस्तारण कराते हैं, ऐसे आदेश अंतिम होते हैं तथा पक्षकारों को उनके द्वारा दिया गया न्यायशुल्क भी वापस कर दिया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  कत्यूरी वंश के लोगों से आज भी जीवित रानीबाग जिया रानी का मेला डॉo हरीश सिंह बिष्ट, रानीबाग में जूटा आस्था का सैलाब

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement