250 बच्चों ने यज्ञोपवीत धारण कियासत्य समय पालन सफ़लता का आधार- राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्यदुर्गन त्यागे सद गुण धारे- आचार्य महेन्द्र भाई


फरीदाबाद l केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में श्रद्धा मन्दिर स्कूल सेक्टर 87 फरीदाबाद में “युवा संस्कार समारोह का आयोजन किया गया I यज्ञ के ब्रह्मा आचार्य महेन्द्र भाई ने यज्ञ करवाया और दुर्गन त्यागने व सद गुण धारण करने का आह्वान किया I
मुख्य अतिथि केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि जीवन में उन्नति के लिए सत्यता और समय का पालन आवश्यक है जो समय का सम्मान कर्ता है वह निरंतर प्रगति कर्ता है I देश की वर्तमान परिस्थितियों में युवाओं का दायित्व और बढ़ जाता है सभी को राष्ट्र रक्षा का संकल्प लेना है यदि राष्ट्र सुरक्षित है तो हम सब सुरक्षित है I
शिक्षाविद डॉ.गजराज सिंह आर्य ने कुशल संचालन करते हुए कहा कि हम युवा पीढ़ी को सुसंस्कार देने का अभियान जारी रखेंगे I गायक सज्जन कुमार के मधुर भजन हुए I प्रमुख रूप से आर्य नेत्री विमला ग्रोवर, जीत राम सुधीर बंसल आदि उपस्थित थे I

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल ओल्ड लंदन हाउस से लगे फर्नीचर के गोदाम में लगी आग, मची अफरा तफरी

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement