21 जून 2025 मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर में 11 वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया ।

नैनीताल l 21 जून 2025 मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर में 11 वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया । इस कार्यक्रम में छात्राओं में और शिक्षिकाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्या जी के उद्बोधन से हुयी जिसमें उन्होने योग के महत्व और लाभों के बारे में बताया । उसके बाद विद्यालय की हेड गर्ल राफिया एवं एवं खेल कप्तान प्रतिष्ठा सिंह ने योग के महत्व पर अपना भाषण दिया। इसके बाद खेल शिक्षिका ने छात्राओं को विभिन्न योग आसनो का प्रदर्शन करवाया इसके बाद ‘योग’ पर निबंध प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तर (क्विज़) प्रतियोगिता करवाई गई। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या जी ने सभी का धन्यवाद किया और छात्राओं को अपने दैनिक जीवन में योग को अपनाने के लिए प्रेरित किया ।

Advertisement

Advertisement