राष्ट्रीय रग्बी 7’s चैम्पियनशिप 2025 के लिए नैनीताल के 2 खिलाड़ी चुने गए

हरिद्वार l रोशनाबाद स्टेडियम, हरिद्वार में 8 अप्रैल से 20 अप्रैल तक रग्बी 7’s का चयन शिविर हुआ। इस शिविर में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद नैनीताल के हितेश नेगी (एवरा) और चंदन सिंह बिष्ट (शरद) को उत्तराखंड टीम में चुना गया। इन खिलाड़ियों को कोच साहिल नेगी और आयुष कुमार ने तैयार किया। उनकी मेहनत और मार्गदर्शन ने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार किया। राष्ट्रीय रग्बी 7’s चैम्पियनशिप 2025 का आयोजन 27 और 28 अप्रैल को गुवाहाटी, असम के इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम, सरुसजाई स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा। हितेश और चंदन इसमें उत्तराखंड का गौरव बढ़ाने की कोशिश करेंगे। नैनीताल और उत्तराखंड के लोग इन खिलाड़ियों की सफलता की दुआ कर रहे हैं।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के कर्मचारी प्रतिनिधियों द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दीवान सिंह रावत को भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी द्वारा प्रतिष्ठित फेलो का नेशनल अकैडमी (एफ एन ए) सम्मान प्राप्त होने पर प्रशासनिक भवन में पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement