नदी में नहाते डूबा 19 वर्षीय युवक की मौत
नैनीताल। ज्योलीकोट के समीप नदी में अपने दोस्तों के साथ नहाने गया 19 वर्षीय युवक डूब गया। सुशीला तिवारी अस्पताल में युवक को मृत घोषित कर दिया है।जानकारी के अनुसार दमुवाढूंगा निवासी कुलदीप फ़र्त्याल (19) अपने दोस्तों के साथ घूमने ज्योलीकोट आया था। इस दौरान वह नहाने के लिए ज्योली दोगड़ा पुल के समीप नदी में चले गए। इस दौरान एक खाल में तैरने के दौरान वह डूब गया। दोस्तों ने खोज बीन की लेकिन वह बाहर नहीं निकल पाया। जिसके बाद उसके दोस्तों ने 112 में पुलिस को सूचित किया। सूचना के बाद ज्योलीकोट पुलिस, काठगोदाम पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने घण्टों मशक्कत के बाद युवक को खाल से निकाला। ज्योलीकोर्ट चौकी इंचार्ज श्याम बोरा ने बताया कि युवक को 108 से सुशीला तिवारी भेज दिया है। जहां उसे मृत घोषित कर दिया है।
Advertisement