18 शिक्षकों को दुर्गम से सुगम क्षेत्र में विद्यालय हुए आवंटित


नैनीताल। माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल के अंतर्गत सहायक अध्यापक एलटी के स्थानांतरण में पद स्थापना को लेकर हुई काउंसलिंग बुधवार को संपन्न हो गई है। इसमें 18 शिक्षकों को दुर्गम से सुगम क्षेत्र में विद्यालय आवंटित किए गए। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा लीलाधर व्यास ने बताया पांच दिन हुई काउसलिंग में कुल 444 शिक्षकों को विद्यालय आवंटित किए गए। इस मौके पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोज कुमार भट्ट, निधि रावत, जगमोहन रौतेला, ललित उपाध्याय, मनोज भट्ट, संजय रौतेला, अनुपम दूबे, डॉ. गोकुल सिंह मर्ताेलिया आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  पटवाडांगर सड़क हुई गड्ढा मुक्त, ईई के निर्देश पर सड़क में पैच वर्क हुआ
Advertisement
Ad Ad
Advertisement