14वां रोहिताश सिंह मेमोरियल इंटर स्कूल ब्वॉयज सुपर आठ क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 उद्घाटन मैच दून इंटरनेशनल स्कूल ने छह रन व एक पारी से जीता

देहरादून। द हैरिटेज स्कूल ने 14वें रोहिताश सिंह मेमोरियल इंटर स्कूल ब्वॉयज सुपर आठ क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का उद्घाटन मैच कर्नल ब्राउन एवं दून इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेला गया। मैच में दून इंटरनेशनल स्कूल ने छह रन व एक पारी से मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। यहां न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल के परिसर में 14वां रोहिताश सिंह मेमोरियल इंटर स्कूल ब्वॉयज सुपर आठ क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का उदघाटन किया गया और उदघाटन मैच ब्राउन स्कूल और दून इंटरनेशनल स्कूल के बीच मैच खेला गया। मैच में कर्नल ब्राउन स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
इस दौरान मैच की पहली पारी में कर्नल ब्राउन स्कूल ने तीन विकेट के नुकसान पर 15 रन बनाए और दून इंटरनेशनल स्कूल ने दो विकेट के नुकसान पर 49 रन बनाए। दूसरी पारी में कर्नल ब्राउन स्कूल ने चार विकेट के नुकसान पर 28 रन बनाए और कोई बढ़त नहीं बना पाई, जिसके कारण दून इंटरनेशनल स्कूल ने यह मैच छह रन और एक पारी से जीत लिया।
इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. अंजू त्यागी ने बताया कि प्रतियोगिता में सेंट थॉमस कॉलेज, दून इंटरनेशनल स्कूल, कर्नल ब्राउन स्कूल, गुरु नानक एकेडमी, न्यू दून ब्लॉसम्स स्कूल, सेंट जूड्स स्कूल, द हैरिटेज स्कूल (उत्तरी परिसर), दून ब्लॉसम्स स्कूल, विनहिल ग्लोबल स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल डालनवाला और द हैरिटेज स्कूल न्यू रोड प्रतिभाग कर रहे है।
इस अवसर पर द हैरिटेज स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. अंजू त्यागी आदि खेल प्रेमी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  गेठिया के समस्त ग्रामीणों द्वारा दिए स्नेह स्वागत के लिए हूँ अभिभूत डॉo हरीश सिंह बिष्ट, गेठिया ग्रामीणों द्वारा दिए गए अपार स्नेह स्वागत के लिए लिए रहूंगा हमेशा आभारी
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement