14 अवर अभियंताओं को दी तैनाती
नैनीताल: जिला विकास प्राधिकरण को 14 नए अवर अभियंता मिलने के बाद उनकों तैनाती स्थलों का वितरण कर दिया गया है। वहीं पूर्व में वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे अवर अभियंताओं को कार्यमुक्त करते हुए उनके मूल विभागों में भेज दिया है। प्राधिकरण सचिव की ओर से इसकों लेकर आदेश जारी किये गए है।
जिला विकास प्राधिकरण सचिव विजयनाथ शुक्ल की ओर से आदेश जारी कर हेम चंद्र उपाध्याय को सेक्टर एक व दो हल्द्वानी, आशुतोष को हल्द्वानी सेक्टर-दो, रोहित सिंह बिष्ट को रामनगर सेक्टर- एक, प्रदीक सिंह को रामनगर सेक्टर- दो, बबीता को नैनीताल सेक्टर- चार, प्रदीप अवस्थी को हल्द्वानी सेक्टर- तीन बी, विपिन कुमार को नैनीताल सेक्टर-एक, सुप्रिया शर्मा को रामगढ़ मुक्तेश्वर क्षेत्र, टिया डालाकोटी को हल्द्वानी सेक्टर- चार बी, सूरज को नैनीताल सेक्टर- तीन, इकरा को नैनीताल सेक्टर- दो, शिल्पी को हल्द्वानी सेक्टर- तीन ए, शिवानी पाल को भवाली क्षेत्र, प्रेरणा नैनवाल को हल्द्वानी सेक्टर-पांच, समीर अहमद को हल्द्वानी सेक्टर- चार ए में तैनाती दी गई है। वहीं पूर्व में अन्य विभागों से संबद्ध चल रहे अवर अभियंता रघुवीर लाल भारती को नगर नियोजन विभाग, प्रियंका कुंजवाल को सिंचाई विभाग, राजेंद्र कुमार आर्या को ग्रामीण निर्माण विभाग के लिए कार्यमुक्त कर दिया है।