विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन का मनाया गया 13वां स्थापना

नैनीताल l उत्तराखण्ड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन का 13 वां स्थापना दिवस आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्ष्ता प्रदेश महामंत्री मनोज पंत ने की । संचालन खण्डीय अध्यक्ष कंचन जोशी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रियंक पाण्डे, उपखण्ड अधिकारी उपस्थित रहें। वही मुख्य अतिथि के रूप में विक्रम बिष्ट, अवर अभियन्ता , प्रभुनाथ सिंह, महामंत्री हाइड्रो पावर इम्पालाइज संगठन, विनयभूषण अग्रवाल संरक्षक विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन उपस्थित रहें। प्रदेश महामंत्री मनोज पंत की ओर से सर्वप्रथम नीरज टम्टा मुख्य अभियन्ता रुद्रपुर के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया। तदपश्चात संगठन के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई दी गयी एवं संगठन के वर्तमान में गतिमान माननीय न्यायालय के सम्मुख चल रहें वाद की अद्यतन स्थिति से सभी सदस्यों को अवगत कराया गया , साथ ही पूर्व में सरकार की ओर से लागू किये गये वीडीए (महंगाई भत्ता) को स्थगीत किये जाने और उसे लागू करवाने हेतु एकजुट होकर उसे लागू कराने के लिए विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  टैक्सी में छूट गया बैग पुलिस ने महिला को सुपुर्द किया

जिसमें सर्व सम्मति से एकजुट होकर संगठन के प्रत्येक सदस्य ने एकजुटता दिखाकर जल्द से जल्द आन्दोलन की रुप रेखा तैयार करते हुये सहमति प्रदान की गयी।
इस दौरान आरएस बिष्ट, नवीन चुफाल, त्रिभुवन काण्डपाल, प्रेम भट्ट, मनोज वर्मा, विकास सूर्या, रोहित मिश्रा, गोपाल गोस्वामी, रमेश बिष्ट, रमेश चन्द्र, कोस्तुबानन्द त्रिपाठी, भाष्करानन्द फुलारा, रविन्द कर्नाटक इत्यादि दर्जनों सदस्य उपस्थित रहें।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement