12 पत्थर नैनीताल कालाढूंगी जाने वाले मार्ग में भूस्खलन हुआ

नैनीताल l नैनीताल से कालाढूंगी जाने वाला मुख्य मोटर मार्ग भूस्खलन के बाद बन्द हो गया है। मलुवा हटाने के लिए जे.सी.बी.जुटी, वाहनों की कतार लगी। भूस्खलन में एक वाहन भी चपेट में आया
नैनीताल में कई दिनों से रुक रुक्कर हो रही बरसात के बाद गुरुवार सवेरे दस बजे मल्लीताल घोड़ा स्टैंड के समीप पार्किंग पर भारी भूस्खलन हो गया। बारहपत्थर क्षेत्र में पहाड़ी से बड़ी मात्रा में मलुवा भर भराकर सड़क पर आ गया। मलुवे के साथ एक विशालकाय पेड़ भी लुढकता हुआ सड़क पर आ पहुंचा जिससे मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले मलुवा धीरे धीरे नीचे गिरा और बाद में तेजी से गिरने लगा। इसकी सूचना पी.डब्ल्यू.डी.के अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद मलुवे को हटाने के लिए तत्काल जे.सी.बी.मशीन को भिजवाया गया। मशीन ने अपना काम शुरू कर दिया है। इस दौरान मोटरमार्ग में दोनों तरफ से वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गया।

यह भी पढ़ें 👉  मेरु योजना के तहत भीमताल परिसर में दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement