Maati Ki Khabren (माटी की ख़बरें)

 Home/Uncategorized

इस बार बाजार में कम गेंदे के फूल

 ‘माटी की ख़बरें’ डेस्कOctober 24, 2022

  WhatsApp Telegram

नैनीताल l दीपावली पर्व पर इस बार बाजार में गेंदे के फूल कम दिखे l आसपास के क्षेत्र के लोग गेंदे के फूल दीपावली पर हर बार यहां बेचने के लिए आते हैं लेकिन इस बार के फूल काफी कम हुए जिसके चलते बाजार में यह काफी महंगे बिके मनोरा से आए राजन ने बताया इस बार बरसात के चलते फूल काफी कम हुए तथा दीपावली भी इस बार 15 दिन पहले हो गई अन्य वर्षो में दीपावली नवंबर माह में होती थी जिसके चलते यह फूल भी काफी अधिक होते थे इस वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  डीएसए नैनीताल के तत्वाधान में आयोजित द्वितीय बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू, उद्घाटन मुकाबला ऑल सेंट कॉलेज ने जीता

लगातार बारिश के चलते फूल खराब हो गए जो फूल

बाजार में आए वह काफी महंगे बिके l खुरपाताल पटवा डांगर रूसी आदि क्षेत्र से लोग यहां आकर फूल बेचते हैं l इस बार यहां लक्ष्मी की मूर्ति में प्रयोग होने वाला गन्ना यहां ₹100 का बिका l गन्ना यहां इस बार काफी कम संख्या में पहुंचा जिसके चलते यहां काफी महंगा बिका l

Advertisement