नौकुचियाताल भक्तिधाम के पुजारी के साथ 1.20 लाख रुपये की ठगी
नैनीताल। शहर में आए दिन नए-नए साइबर क्राइम की घटनाएं हो रही हैं। बीते दिनों मंदिर दर्शन व ध्यान को भक्तिधाम नौकुचियाताल पहुंचे दंपत्ति ने मंदिर के पुजारी के साथ ही धोखाधड़ी की। उन्होंने साइबर क्राइम तहत पंडित जगदीश पांडे के खाते से 1.20 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। मंदिर के पुजारी ने पहले नौकुचियाताल फिर तल्लीताल थाने में इसकी तहरीर दी है।
पुजारी जगदीश ने तल्लीताल थाने में दी गई तहरीर में कहा है कि भक्तिधाम नौकुचियाताल में हमेशा मंदिर दर्शन, ध्यान आदि के लिए पर्यटकों की आवाजाही रहती है। बीते दिनों आदिलाबाद तेलंगाना से एक दंपत्ति यहां आकर रुका था। 12 अप्रैल को पहुंचे दम्पत्ति 16 अप्रैल को यहां से गए। दम्पत्ति ने भक्तिधाम में तेलंगाना निवासी तुम्मा विनय बाबू व पत्नी काव्या के नाम से इंट्री की। उन्होंने ध्यान किया व पूजन भजन में भाग लिया। बातचीत के दौरान दम्पत्ति ने उन्हें फोन-पे व यूएनओ इस्तेमाल की बारीकियां सिखाने की बात कही। जिसे उन्होंने स्वीकार भी कर लिया और उन्हें अपना मोबाइल दे दिया। इसी दौरान उन्होंने उनके एसबीआई के खाते से एक लाख बीस हजार रुपये की धोखाधड़ी कर ली और यहां से चले गए। उनके जाने के बाद उन्हें उनके साथ हुई धोखाधड़ी का पता लगा। उन्होंने तल्लीताल थाने में भी तहरीर दी है। थाानाध्यक्ष रोहताश सागर ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है।