05 यूके नेवल यूनिट एनसीसी, नैनीताल द्वारा आयोजित “सेलिंग अभियान (मेनू कैंप)” का उद्घाटन 4 अगस्त सोमवार को किया जाएगा
नैनीताल | 05 यूके नेवल यूनिट एनसीसी, नैनीताल द्वारा आयोजित “सेलिंग अभियान (मेनू कैंप)” का उद्घाटन समारोह 4 अगस्त 2025 को आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर कुलपति, कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल प्रो. (कर्नल) दीवान एस. रावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और कैंप का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन 11:00 बजे एनसीसी बोट पूल, माँ नयना देवी मंदिर के पास होगा l यह सेलिंग अभियान 4 अगस्त से 13 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन प्रातः 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगा, जिसमें 60 एनसीसी कैडेट्स भाग लेंगे। उन्हें व्हेलर सेलिंग, ईपी सेलिंग और विंड सर्फिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
Advertisement

Advertisement