05 यूके नेवल यूनिट एनसीसी, नैनीताल द्वारा आयोजित “सेलिंग अभियान (मेनू कैंप)” – अष्टम दिवस की

नैनीता l 05 यूके नेवल एनसीसी यूनिट, नैनीताल द्वारा संचालित “सेलिंग अभियान (मेनू कैंप)” के अष्टम दिवस का आयोजन आज अत्यंत उत्साह और अनुशासन के साथ सम्पन्न हुआ। कैडेट्स ने आज 26 किलोमीटर की नौकायन यात्रा सफलतापूर्वक पूरी की। इसके साथ ही अब तक शिविर की कुल नौकायन दूरी 240 किलोमीटर हो गई है, जो कैडेट्स की मेहनत, टीम वर्क और दृढ़ संकल्प का प्रमाण है।
आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में कैडेट्स ने सेलिंग, बोट पुलिंग, ड्रिल तथा बोट रिगिंग जैसे नौसैनिक कौशलों का गहन अभ्यास किया। प्रशिक्षकों ने नाव संचालन की तकनीक, जल पर संतुलन बनाए रखने की विधियां, और टीम समन्वय को और मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया। कमान अधिकारी कैप्टन मृदुल शाह ने कैडेट्स की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि हर बीतते दिन के साथ प्रशिक्षण की गुणवत्ता और कैडेट्स का आत्मविश्वास नई ऊँचाइयों को छू रहा है। उन्होंने बताया कि 240 किलोमीटर की अब तक की नौकायन यात्रा इस बात का प्रमाण है कि कैडेट्स न केवल शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी पूरी तरह तैयार हो रहे हैं। शिविर के संचालन में एक्स ओ लेफ्टिनेंट कमांडर अनिल मनहास, विक्रांत सिंह (चीफ पेट्टी ऑफिसर), रवि कुमार (पेट्टी ऑफिसर), सतीश शर्मा (लीडिंग कॉम्युनिकेशन) और सनी कुमार (पेट्टी ऑफिसर) का विशेष योगदान रहा।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संस्कारित युवा राष्ट्र की अमूल्य धरोहर आचार्य महेन्द्र भाई यज्ञोपवीत बुराईयों से बचाता है महात्मा वेद मुनिमलेरिया, डेंगू से बचाव हमारी प्राथमिकता हो श्याम लाल (स्वास्थ्य अधिकारी)
Ad
Advertisement