05 यूके नेवल यूनिट एनसीसी, नैनीताल द्वारा आयोजित “सेलिंग अभियान (मेनू कैंप)” – नवम दिवस की रिपोर्ट

नैनीताल l 05 यूके नेवल एनसीसी यूनिट, नैनीताल द्वारा संचालित “सेलिंग अभियान (मेनू कैंप)” के नवम दिवस का आयोजन आज अनुशासन, उत्साह और नए जोश के साथ सम्पन्न हुआ। कैडेट्स ने आज 25 किलोमीटर की नौकायन यात्रा पूरी की, जिससे अब तक शिविर की कुल नौकायन दूरी 239 किलोमीटर हो गई है। यह उपलब्धि कैडेट्स के अदम्य साहस, शारीरिक फिटनेस और सतत अभ्यास का सशक्त प्रमाण है।
आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में कैडेट्स ने सेलिंग, बोट पुलिंग, ड्रिल, विंड सर्फिंग तथा शिप मॉडलिंग की बारीकियों का गहन अभ्यास किया। इन गतिविधियों ने न केवल उनके तकनीकी कौशल को मजबूत किया, बल्कि समुद्री अनुशासन, टीमवर्क और आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित निर्णय लेने की क्षमता को भी और सुदृढ़ किया।
शिविर का विशेष आकर्षण नैनीताल की विधायक श्रीमती सरिता आर्या का आगमन रहा। उन्होंने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि, “एनसीसी युवाओं में नेतृत्व, अनुशासन और देशभक्ति की भावना जगाने का एक सशक्त माध्यम है। आप सभी भविष्य के जिम्मेदार नागरिक और देश के गौरव हैं।” उनके प्रेरणादायी शब्दों ने कैडेट्स में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार किया।
कमान अधिकारी कैप्टन मृदुल शाह ने आज की गतिविधियों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि, “प्रत्येक दिन के साथ हमारे कैडेट्स का आत्मविश्वास, कौशल और सामूहिक भावना और मजबूत हो रही है। 239 किलोमीटर की अब तक की नौकायन यात्रा उनके परिश्रम और अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है।”
शिविर के संचालन में एक्स ओ लेफ्टिनेंट कमांडर अनिल मनहास, विक्रांत सिंह (चीफ पेट्टी ऑफिसर), रवि कुमार (पेट्टी ऑफिसर), सतीश शर्मा (लीडिंग कॉम्युनिकेशन) तथा सनी कुमार (पेट्टी ऑफिसर) का विशेष योगदान रहा।

Advertisement