05 यूके नेवल यूनिट एनसीसी, नैनीताल द्वारा आयोजित “सेलिंग अभियान (मेनू कैंप)” का उद्घाटन समारोह

नैनीताल | 05 यूके नेवल एनसीसी यूनिट, नैनीताल द्वारा आयोजित बहुप्रतीक्षित “सेलिंग अभियान (मैन्यू कैंप)” का उद्घाटन 4 अगस्त 2025 को कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल के कुलपति प्रो. (कर्नल) दीवान एस. रावत के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कुलपति ने नेवल बोट्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिससे यह ऐतिहासिक अभियान विधिवत आरंभ हुआ। यह अभियान मोस्ट इंटरप्राइजिंग नेवल यूनिट (मैन्यू)के तहत संचालित किया जा रहा है, जिसमें एनसीसी के कैडेट्स आगामी 10 दिनों तक 280 घंटे से अधिक नौकायन करेंगे। यह एक अत्यंत साहसिक, अनुशासित और लक्ष्य-संपन्न प्रयास है, जिसमें कैडेट्स केवल नौकायन ही नहीं करेंगे, बल्कि हाइकिंग, माउंटेनियरिंग, पर्यावरण संरक्षण गतिविधियाँ और सामाजिक जन-जागरूकता अभियानों जैसे बहुआयामी प्रयासों में भी सक्रिय रूप से भाग लेंगे। यह शिविर कैडेट्स के शारीरिक, मानसिक और नैतिक विकास का सशक्त माध्यम बनेगा, जिसमें नेतृत्व, सामाजिक उत्तरदायित्व और देशभक्ति की भावना को और अधिक प्रगाढ़ किया जाएगा।
उद्घाटन समारोह में अपने अत्यंत प्रेरणादायक संबोधन में कुलपति प्रो. (कर्नल) दीवान एस. रावत ने कहा कि अनुशासन केवल एक शब्द नहीं, बल्कि एक सम्पूर्ण जीवनशैली है, जो व्यक्ति के चरित्र को गढ़ती है, उसके आचरण को दिशा देती है और सच्ची सफलता की मजबूत नींव रखती है। उन्होंने कहा कि वर्दी धारण करना मात्र वस्त्र पहनने का कार्य नहीं, बल्कि यह राष्ट्रीय सम्मान, उत्तरदायित्व और समाज के प्रति समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने यह स्पष्ट रूप से कहा कि सफलता के कोई शॉर्टकट नहीं होते; केवल सतत परिश्रम, निष्ठा और संकल्प ही जीवन के पथ को सुगम बनाते हैं। अपने संबोधन में उन्होंने युवाओं को स्मरण कराया कि उनका मस्तिष्क सबसे शक्तिशाली साधन है, जिसे ज्ञान से तेज, मूल्यों से सुदृढ़ और उद्देश्य से मार्गदर्शित किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जीवन में हार और जीत का अंतर प्रतिभा या बल से नहीं, बल्कि दृढ़ता, आत्म-विश्वास और न थमने वाले प्रयासों से होता है। कुलपति ने युवाओं को यह भी जागरूक किया कि उनके माता-पिता, शिक्षक और देश की अपेक्षाएं उनके साथ हैं। इन विश्वासों को बनाए रखना ही उनकी वास्तविक विजय होगी। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे अपने जीवन को अनुशासन, साहस और चरित्र जैसे मजबूत स्तंभों पर आधारित करें और इसी से अपने उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला रखें।
इस अवसर पर यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन मृदुल शाह ने कुलपति प्रो. (कर्नल) दीवान एस. रावत का पुष्पगुच्छ भेंट कर हार्दिक स्वागत किया और कैडेट्स की अदम्य इच्छाशक्ति, आत्मबल और समर्पण भावना की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि लगातार वर्षा और प्रतिकूल मौसम के बावजूद कैडेट्स पूरे जोश और अनुशासन के साथ जलक्रीड़ा गतिविधियों में संलग्न हैं, जो उनकी उत्कृष्ट मानसिकता और नेतृत्व क्षमता का परिचायक है। उन्होंने कहा कि यह सेलिंग अभियान निश्चित ही कैडेट्स के व्यक्तित्व विकास, राष्ट्रप्रेम, टीम भावना और सामाजिक सहभागिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा।
इस कार्यक्रम में एक्स ओ लेफ्टिनेंट कमांडर अनिल मनहास, सब लेफ्टिनेंट डॉ. रीतेश साह, एसएमआई कमलेश, पीआई स्टाफ रवि तथा पीआई स्टाफ विक्रांत शेरोन सहित अन्य समर्पित स्टाफ सदस्यगण समारोह में उपस्थित रहे। समारोह का अत्यंत प्रभावशाली एवं गरिमापूर्ण संचालन कैडेट गौरव बिष्ट और कैडेट अलीशा खान द्वारा किया गया, जिन्होंने पूरी निष्ठा और आत्मविश्वास के साथ आयोजन को संयोजित किया।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2025 को लेकर जारी किया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन 395वे दिन भी जारी रहा।
Ad
Advertisement