22 जुलाई से 26 जुलाई तक 05 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा

देहरादून l स्थानीय नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से फूल चंद नारी शिल्प गर्ल्स इण्टर कॉलेज, देहरादून में नागरिक सुरक्षा के वार्डनों/स्वयंसेवकों तथा स्कूल की छात्राओं एवं शिक्षकों आदि को नागरिक सुरक्षा का सामान्य प्रशिक्षण, प्राथमिक चिकित्सा, आपदा एवं राहत बचाव, अग्निशमन सेवा, हवाई हमलों से बचाव व अन्य सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण का शुभारम्भ श्री एस.के. साहू, उपनियंत्रक, नागरिक सुरक्षा, देहरादून के पर्यवेक्षण एवं मार्गदर्शन में प्रारम्भ किया गया, जिसमें 22 जुलाई से 26 जुलाई तक 05 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जायेगा, उपनियंत्रक महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि प्रशिक्षण उपरांत स्कूल की छात्राओं को भी नागरिक सुरक्षा संगठन से अग्निशमन दल, प्राथमिक चिकित्सा, आपदा एवं राहत दल में स्वयंसेवक के रूप में जोड़ा जायेगा तथा समय-समय पर चिकित्सा शिविर, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण तथा सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान भी पूर्व वर्ष की भांति चलाये जायेंगे। उक्त प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में श्री नीरज उनियाल घटना नियंत्रण अधिकारी द्वारा आपदा/हवाई हमले के समय ‘‘क्या करें, क्या न करें’’ तथा श्रीमती ममता नागर द्वारा नागरिक सुरक्षा से सम्बन्धित प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर राहुल सोनकर, अमित वर्मा, विनय कुकसाल, सुमन सिंह, तनु शर्मा, कुलदीप सिंह, तनवीर सिंह, खुशीराम मैठानी, अंजलि नयाल, साजिद, राकेश कुमार, अर्पित सोनकर, संतोष बलोनी, ऊषा मनोरी, अमरजैन, राघव दुआ, प्रदीप राठौर, मनोज गौतम, मनोज कुमार प्रथम, शिव सिंह, शिव कुमार, मनोज कुमार द्वितीय, चन्द्र मोहन अरोड़ा, राकेश दर्पण सिंह रावत व स्कूल प्रधानाचार्या, शिक्षिकाओं एवं स्कूल की समस्त छात्राओं द्वारा 05 दिवसीय प्रशिक्षण में भाग लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  विद्यार्थियों की लोक गीत प्रतियोगिता तथा क्विज की प्रतियोगिता आयोजित की गई, मूर्तियों बनकर तैयार

(

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement