नैनीताल के मल्लीताल में हर रोज सुबह के समय लगने वाली सब्जी मंडी में सब्जियों व फलों के दामों में बढ़ोतरी को लेकर निवर्तमान सभासद मनोज साह जगाती ने कुमाऊं कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है।
नैनीताल। नैनीताल के मल्लीताल में हर रोज सुबह के समय लगने वाली सब्जी मंडी में सब्जियों व फलों के दामों में बढ़ोतरी को लेकर निवर्तमान सभासद मनोज साह जगाती ने कुमाऊं कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है।ज्ञापन के माध्यम से मनोज साह जगाती ने कहा कि पहले मल्लीताल में विभिन्न सब्जियों, फलों, दालों आदि के बिक्री मूल्य प्रशासन द्वारा तय किए जाते है ताकि नैनीताल और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को सस्ती कीमतों पर सब्जियां, फल दाल आदि उपलब्ध कराई जा सकें लेकिन वर्तमान में प्रशासन की उदासीनता के चलते मल्लीताल आढ़त में सब्जियों, फलों, दालों आदि की कीमतों को मनमाने मूल्यों में बेचे जा रहे है, और आम जनता को ठगा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी से लगभग सभी सामान यहां आढ़त में आते हैं और यहां हल्द्वानी की कीमतों की तुलना में बहुत ज्यादा दरों में सब्जियां बेची जा रही हैं। उन्होंने कुमाऊं कमिश्नर से इस मामले को गंभीरता से लेने और पहले की तरह आढ़त में सब्जियों, फलों, दालों आदि की दैनिक कीमतों को प्रशासन से तय करने का अनुरोध किया है ताकि आम जनता को राहत मिल सके और इन कीमतों को आढ़त में भी दिखाया जाना चाहिए।