अधिवक्ता सुहेल अहमद सिद्दीकी के पिता का निधन
नैनीताल। उत्तराखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता सुहेल अहमद सिद्दीकी के पिता निवासी आवगड़ कंपाउंड अधिवक्ता रईस अहमद सिद्दीकी 93 वर्ष का लम्बी बीमारी के बाद इंतकाल हो गया है। अधिवक्ता सुहेल अहमद ने बताया की उनके पिता काफ़ी समय से बीमार चल रहें थे उनका उपचार हल्द्वानी के एक निजी चिकित्सालय में चल रहा था, शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे हल्द्वानी उनके निवास में इंतकाल हो गया है। जिनको दोपहर बाद हल्द्वानी के कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। वह अपने पीछे अपनी पत्नी,पुत्र व पुत्री को रोता बिलखता छोड़ गए। उनके इंतकाल पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन व जिला बार एसोसिएशन तथा होटल एसोसिएशन सहित नगर के विभिन्न संगठनों ने दुःख व्यक्त किया है।
Advertisement