मॉल रोड में लगाए जा रहे हैं स्पीड ब्रेकर-यातायात सुरक्षा को मिलेगा फायदा

नैनीताल। मॉल रोड पर अब यातायात की गति पर नियंत्रण पाने के लिए पांच स्थानों पर स्पीड ब्रेकर लगाए जा रहे हैं। ये स्पीड ब्रेकर विशेष रूप से सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों को रोकने और दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से लगाए जा रहे हैं। यह कदम लोनिवि (लोक निर्माण विभाग) की ओर से उठाया गया है, ताकि मॉल रोड पर चलने वाले वाहनों की गति नियंत्रित हो सके और सड़क सुरक्षा को बढ़ाया जा सके। मॉल रोड एक व्यस्त स्थान है, जहाँ अक्सर वाहन तेज गति से दौड़ते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है।।स्पीड ब्रेकर लगाने के बाद उम्मीद की जा रही है कि वाहन चालक अपनी गति को नियंत्रित करेंगे, जिससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
सहायक अभियंता विवेक धर्मशत्तु ने बताया कि शहर में पाँच जगहों को पुलिस की ओर से पूर्व में चिह्नित किया गया था जहां यह स्पीड ब्रेकर लगाए जा रहे हैं।

Advertisement