जनहित संस्था नैनीताल का एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिला और जिलाधिकारी को नैनीताल शहर के स्थानीय मार्गो की दुर्दशा के सम्बन्ध में अवगत कराया

नैनीताल l शहर के आन्तरिक मार्गो की दशा अत्यन्त जीर्ण क्षीर्ण है। सम्बन्धित विभागों द्वारा इन मार्गो पर कोई मरम्मत कार्य नहीं कराया गया है। अनेक मार्ग जगह-जगह गड्डायुक्त हैं जो कि पैदल चलने वाले व्यक्तियों तथा वाहनों के आवागमन को दृष्टि में रखते हुए दुर्घटना की स्थिति पैदा कर रही है। विशेषकर मल्लीताल क्षेत्र में चीना बाबा मन्दिर से सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय मार्ग तो इस मार्ग की स्थिति लम्बे समय से अत्यधिक दयनीय व गंड्डायुक्त हो चुकी है। इस मार्ग की मरम्मत के लिए नगरपालिका परिषद व लोक निर्माण विभाग द्वारा कोई संज्ञान नही लिया जा रहा है। फलस्वरूप लम्बे समय से मार्ग में जगह-जगह गड्डे हो चुके हैं और अत्यधिक उबड़ खाबड़ स्थिति में है। इस मार्ग का कभी भी भौतिक निरीक्षण किया जा सकता हैं। सम्बन्धित मार्ग पर भारत सरकार का आयकर कार्यालय, सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय व इस मार्ग के अगल बगल उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ताओं के अलावा शहर के संभ्रान्त व्यक्तियों के निजी आवास स्थित हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से आन्तरिक मार्गों को ठीक कराने की मांग की l

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड को रेल बजट में 4,641 करोड़ का आवंटन, 2009-14 के बीच राज्य को कुल ₹187 करोड़ का बजट हुआ था आवंटित जो इस बार की तुलना में 25 गुना अधिक है, उत्तराखंड के 11 रेलवे स्टेशनों को अमृत स्टेशन के रूप में किया जा रहा है विकसित, 125 किलोमीटर की ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का 49 प्रतिशत कार्य हो चुका है पूरा, परियोजना की लागत है ₹ 24,659 करोड़, देवबंद - रूड़की रेल लाइन का 96 प्रतिशत कार्य पूरा , ₹ 1,053 करोड़ की लगत से बन रही 27.5 किलोमीटर की परियोजना, 63 किलोमीटर की किच्छा - खटीमा रेल लाइन बनेगी ₹ 228 करोड़ की लागत से

Advertisement
Advertisement