ज़्योलीकोट वीरभटटी मार्ग 3 घंटे बंद रहा

नैनीताल l ज्योलीकोट-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा आने की वजह से रविवार को यातायात प्रभावित रहा। मलबा आने से यह मार्ग 3 घंटे तक बंद रहा इस दौरान दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतारें लग गई l रविवार को दोपहर लगभग 12 बजे वीरभट्टी के पास पहाड़ी से मलबा गिरते ही हाईवे के दोनों ओर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई।3 बजे तक जे सी बी मशीन से मलबा हटाकर मार्ग को सिंगल लाइन के लिए खोला गया। पहाड़ी से मलबा आने के कारण करीब 3 घंटे तक यातायात रोक दिया गया। दोपहर 3 बजे बाद मार्ग पर फिर सिंगल लाइन वाहनों की आवाजाही शुरू हुई। वीरभट्टी के पास पहाड़ी से लगातार मलबा गिरने के कारण वाहन चालकों में भय बना हुआ है। बार-बार मलबा आने के कारण एनएच अधिकारी भी निगरानी बनाए हुए हैं। एनएच के सहायक अभियंता जीके पाडे ने बताया कि हाईवे पर अभी भी और मलुवा आने का भय बना हुआ है, जिसे देखते हुए दो जेसीबी मशीन तैनात हैं, हाईवे पर यातायात शुरू हो गया है। साथ ही वाहन चालकों से एहतियात बरतते हुए यात्रा करने को कहा है।








