पिटरिया क्षेत्र से युवक लापता, गुमसुदगी दर्ज

नैनीताल। नैनीताल के पिटरिया क्षेत्र में एक युवक के लापता होने का मामला सामने आया है। युवक की बहन की शिकायत पर पुलिस ने युवक की गुमशुदगी दर्ज कर ली है। जानकारी के अनुसार मल्लीताल पिटरिया निवासी मुस्कान ने कोतवाली में शिकायत करते हुए कहा है कि उसका भाई शनि उर्फ वंश 24 फरवरी को अपने आधार कार्ड को ठीक कराने की बात कहकर घर से सुबह के समय निकला था। तब से वह घर वापस नहीं आया है। तब से उसका मोबाइल भी ऑफ आ रहा है। परिचित व रिश्तेदारों से पता करने के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया है। लापता युवक की बहन ने युवक की गुमशुदगी दर्ज कर उसको खोजने की मांग की है। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि युवक की गुमशुदगी दर्ज कर शहर के सीसी टीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा युवा संसद उत्सव एन वाई पी एफ 2025 का आयोजन 21 मार्च 2025 को डी एस बी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय में प्रातः 10 बजे से किया जा रहा है ।
Ad Ad Ad
Advertisement