पिटरिया क्षेत्र से युवक लापता, गुमसुदगी दर्ज
नैनीताल। नैनीताल के पिटरिया क्षेत्र में एक युवक के लापता होने का मामला सामने आया है। युवक की बहन की शिकायत पर पुलिस ने युवक की गुमशुदगी दर्ज कर ली है। जानकारी के अनुसार मल्लीताल पिटरिया निवासी मुस्कान ने कोतवाली में शिकायत करते हुए कहा है कि उसका भाई शनि उर्फ वंश 24 फरवरी को अपने आधार कार्ड को ठीक कराने की बात कहकर घर से सुबह के समय निकला था। तब से वह घर वापस नहीं आया है। तब से उसका मोबाइल भी ऑफ आ रहा है। परिचित व रिश्तेदारों से पता करने के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया है। लापता युवक की बहन ने युवक की गुमशुदगी दर्ज कर उसको खोजने की मांग की है। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि युवक की गुमशुदगी दर्ज कर शहर के सीसी टीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
Advertisement



Advertisement