नैनीताल भाजपा मण्डल अध्यक्ष के लिए युवा नेता मोहित लाल साह ने पेश की दावेदारी।

नैनीताल l भाजपा मण्डल अध्यक्ष के लिए युवा नेता मोहित लाल साह ने पेश की दावेदारी की है l बता दें कि मोहित लाल साह वर्तमान में भाजपा मंडल नैनीताल के मण्डल महामंत्री के दायित्व का निर्वहन कर रहे है ।
समाज में अपनी एक साफ और ईमानदार छवि भी रखते हैं। वर्तमान में भाजपा मंडल नैनीताल के महामंत्री भी है । पूर्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में भी डीएसबी परिसर अध्यक्ष, नगर सह- मंत्री, नगर-मंत्री,नगर-प्रमुख के दायित्व का निर्वहन कर चुके हैं। पूर्व में डी.एस.बी. परिसर नैनीताल कुमाऊं विश्विद्यालय से छात्र संघ उप सचिव का चुनाव भी लड़ चुके हैं। मोहित लाल साह भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय कार्यकर्ता हैं। उनके बूथ अध्यक्ष के दायित्व में रहते हुए प्रत्येक विधानसभा, लोकसभा और निकाय चुनावों में भाजपा तल्लीताल बाजार से मजबूत करके भारतीय जनता पार्टी जीतते हुए आ रही है। मोहित लाल साह उत्तराखंड की धार्मिक संस्था श्री राम सेवक सभा नैनीताल के सदस्य, सीआरएसटी ओल्ड बॉयज के सदस्य, आदर्श रामलीला एवं जन कल्याण समिति सूखाताल के महासचिव,ब्लड बैंक नैनीताल के रक्तदाता सदस्य,रेड क्रॉस नैनीताल के सदस्य के साथ-साथ कई संस्थाओं से जुड़े हुए है

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंग्राम गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर किया जा रहा राज्य में अनूठा पौधा रोपण आंदोलन आज 229 वे दिन भी जारी रहा
Advertisement