श्रावणी पर युवा संस्कार समारोह सम्पन्नसंस्कारित युवा पीढ़ी है राष्ट्र का भविष्य- राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

नैनीताल l केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में श्रावणी पर्व पर दिल्ली के ग्राम जोती टाटा पावर केंद्र, जहांगीर पुरी मूर्ति देवी आर्य पब्लिक स्कूल ,आर्यन क्लासेज विश्वास नगर शाहदरा में युवा संस्कार समारोह सम्पन्न हुए l केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि संस्कारित युवा पीढ़ी ही किसी भी राष्ट्र का भविष्य होती है इसलिए परिषद आर्य समाज के 150 वे स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में 150 स्थानो पर युवा संस्कार अभियान चला रही हैं l यज्ञ भजन प्रवचन के माध्यम से आर्य संस्कृति के प्रति श्रद्धा बनाई जा रही है जिससे वह अपनी पुरातन आर्य संस्कृति पर गर्व करना सीखें. परिषद का लक्ष्य है युवा देश भक्त बने , माता पिता गुरुजनों का सम्मान करे साथ ही ईश्वर विश्वासी बने.उनका जीवन समाज के एक आदर्श मिसाल हो. आचार्य महेन्द्र भाई, श्याम पाल शास्त्री व अमृता आर्य यज्ञ की ब्रह्मा रहे उन्होंने जीवन से बुराइयों छोड़ने का संकल्प करवाया.
मुख्य अतिथि ओम सपरा (पूर्व मेट्रो पोलेटिन मजिस्ट्रेट) ने कहा कि आर्य समाज सुधारवादी आन्दोलन जी पाखंड अन्धविश्वास के प्रति जागरूक करते हैं l
कार्यक्रम का संचालन राधा भारद्वाज व गजेंद्र आर्य, महेश भार्गव ने किया. सभी ने यज्ञोपवीत धारण किया.
प्रमुख रूप से राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष धर्म पाल आर्य,
प्री. मंजू आर्य, अरुण आर्य ,दशरथ भारद्वाज, आदि उपस्थित थे.
सम्पर्क 9716950820,9911404423
