शराब के नशे में युवकों ने काटा जमकर हंगामा:::: चीता कांस्टेबल शिवराज सिंह राणा ने की कार्रवाई

नैनीताल। शहर के तल्लीताल क्षेत्र में तीन युवको ने शराब के नशे में हंगामा कर नाव चालको से अभद्रता व मारपीट की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे चिता कांस्टेबल शिवराज सिंह राणा ने युवकों को पकड़कर थाने ले गए। जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा सल्ट निवासी सन्दीप रावत, कुंदन व रामनगर निवासी विजय रावत तीनो दोस्त मंगलवार को देर शाम नैनीताल घूमने आए थे। तभी तल्लीताल बोट स्टैंड पर बोट में जाने की जिद करने लगे शराब का अधिक सेवन करने के चलते बोट चालक ने युवकों को बोट में ले जाने से मना कर दिया। जिस पर युवको ने बोट चालक से अभद्रता व मारपीट करना शुरू दिया। जिसके बाद राहगीरों द्वारा इसकी सूचना चिता कॉन्स्टेबल शिवराज राणा को दी गई मौके पर पहुचे तल्लीताल चीता मोबाइल के हेड कांस्टेबल शिवराज राणा युवको को पकड़ कर थाने ले आये। जहा पर तीनों युवको का मेडिकल प्रशिक्षण कराया गया। तीनों युवको की शराब पीने की पुष्टि हुई, युवको का नाशा खत्म होने पर युवको द्वारा पुलिस से मांफी मांगी गई। जिस पर पुलिस ने तीनों पर 81 पुलिस एक्ट के तहत चलानी कार्रवाई कर छोड़ दिया गया।

Advertisement