सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
नैनीताल::::: गरुवार को खुटानी- मुक्तेश्वर मार्ग पर ग्राम सभा घिघ् रानी के पास वाहन संख्या uk- 04cb-3122 इंडियन गैस के ट्रक से स्कूटी सवार युवक भरत चंद् पुत्र श्री चंद शेखर उम्र 33 वर्ष निवासी कुलयालपुरा नवाबी रोड हल्द्वानी की स्कूटी संख्या uk-04u-5906 की ट्रक से पास लेते समय ट्रक से टकरकर नीचे गिरने से मौके पर ही मृत्यु हो गई है। मौके पर थाना भीमताल पुलिस ने शव कब्जे में ले कर पंचायतनामा भरने की कारवाई की जा रही है। प्राथमिक कारणों में दोनों वाहन ओवर स्पीड होने के कारण घटना घटित होना ज्ञात हुआ है।
Advertisement
Advertisement