दिल्ली से घर लौट रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Advertisement

:::::::: परिजनो ने की निजी बस संचालक के खिलाफ की कार्यवाही की मांग

हल्द्वानी:::: दिल्ली से निजी बस से लौट रहे 23 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी है। वही युवक के परिजनों का आरोप है कि बस में किसी जहरखुरानी गिरोह के सदस्य ने छात्र को अपना शिकार बनाया था। वही परिजनों ने पूरे प्रकरण में निजी बस संचालक के स्टाफ के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। परिजनों के कहना है कि निजी बस के स्टाफ ने युवक को सड़क पर उतार दिया जबकि युवक बेसुध अवस्था मे था उसके बाद आस पास के लोगो ने 108 की मदद से युवक को पहले बेस उसके बाद एसटीएच में भर्ती करवाया जहाँ युवक ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें 👉  8 से 12 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा दुर्गा महोत्सव

प्राप्त जानकारी के अनुसार रुद्रपुर की वसुधंरा कॉलोनी निवासी 23 वर्षीय उत्कर्ष सक्सेना पुत्र स्व. विनय कुमार सक्सेना दिल्ली में रहकर सीए की पढ़ाई करता था। मंगलवार रात वह निजी बस में बैठकर दिल्ली से घर के लिए निकला था। लेकिन रुद्रपुर उतरने की बजाय हल्द्वानी पहुँच गया। हल्द्वानी में वह बेसुध स्थिति में नजर आया। चाचा विमल कुमार सक्सेना ने बताया कि आशंका है कि जहरखुरानी गिरोह ने उसे अपना शिकार बनाया था। क्योंकि, जेब से पर्स भी गायब था।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल परिसर के छात्रों ने पौधारोपण लक्ष्य को किया पार

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement