हल्द्वानी निवासी युवक ने नैनीताल की किशोरियों के साथ किया दुष्कर्म का प्रयास न्यायालय पेश करने के बाद भेजा जेल

नैनीताल। नैनीताल निवासी दो युवतियों के साथ हल्द्वानी निवासी युवक ने किया दुष्कर्म करने का प्रयास किया तो परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को हल्द्वानी निवासी एक युवक ने तल्लीताल निवासी एक सफाई कर्मी के घर में घुसकर उसकी 14 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया तो वही युवक के द्वारा उसकी 20 वर्ष दूसरी बेटी से भी दुष्कर्म का प्रयास किया परिजनों के द्वारा तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को दबोचने की कोशिश की तो युवक के द्वारा पुलिस से ही मारपीट और अभद्रता शुरू कर दी। स्थानीय लोगों और परिजनों ने किसी तरह युवक को घर से बाहर निकाला और थाने लेगई
वही किशोरी के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2025 को जारी करने को लेकर किया जा रहा राज्य में अनोखा पौधारोपण आंदोलन 367वे दिन भी जारी रहा

तल्लीताल के एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि हल्द्वानी निवासी 33 वर्षीय नरेंद्र बिष्ट के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज न्यायालय पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड में विद्यालयों को मर्ज अथवा बंद करने का निर्णय न सिर्फ शिक्षा विरोधी है, बल्कि यह भारत के संविधान के अनुच्छेद 21 A, शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE ACT 2009) और नीति-निर्देशक तत्वों के अनुच्छेद 46, सामाजिक न्याय की मूल भावना का स्पष्ट अवहेलना है।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement